नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 6 फरवरी को बुलंदशहर आयेगें. बुलंदशहर के गंगानगर स्थित बीजेपी के नये कार्यालय का अमित शाह उद्घाटन करेगें. इस मौके पर उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अमित शाह के साथ होगें. बुलंदशहर के बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन के साथ प्रदेश के 51 नवनिर्मित बीजेपी कार्यालयों का भी उद्घाटन किया जायेगा.


बुलंदशहर बीजेपी के जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल ने बताया कि 6 फरवरी को गंगानगर में बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुख्यअतिथि होगें. इस मौके पर एक नई पहल की शुरुआत की गई है. कार्यालय प्रवेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं को परिवार समेत आमंत्रित किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए बुलंदशहर को चुना गया है यह हमारे लिए गर्व की बात है.


तैयारी: महात्मा गांधी की तस्वीर पर गोली चलाने के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस


बीजेपी के इस कार्यक्रम में 10 से 12 हजार कार्यकर्ता और उनके परिवार के लोग जुटेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, लोकसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के अलावा प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के सभी संगठन के नेता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. दोपहर करीब 2:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष हेलीकॉप्टर के जरिए बुलंदशहर पहुंचेंगे. बुलंदशहर के अलावा 50 अन्य बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालयों का भी कंप्यूटरीकृत पैनल से शुभारंभ किया जाएगा.


कारपोरेट की तर्ज पर बना है बुलंदशहर का नया बीजेपी कार्यालय-


गंगानगर कालोनी में करीब तीन सौ वर्गमीटर के क्षेत्रफल में बना यह कार्यालय दो मंजिला है. ग्राउन्ड फ्लोर पर पदाधिकारियों के लिए कमरा, जिला अध्यक्ष का आफिस, गेस्टरूम, वीडियो कांफ्रेसिंग रूम, सोशल मीडिया रूम और ई-लाइब्रेरी बनाई गयी है. पहली मंजिल पर पूरे क्षेत्रफल में एक बड़ा हॉल तैयार किया गया है. जहां ढाई सौ से तीन सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इस मंजिल का इस्तैमाल जिला कार्यकारिणी की बैठक के लिए होगा. दूसरी मंजिल पर दो गेस्टरूम, वॉशरूम और एक रसोई का निर्माण किया गया है. पूरा आफिस वाईफाइ से लैस रहेगा.


ममता पर निशाना: योगी का हेलीकॉप्टर रोकने वाली ममता अपनी हार नहीं रोक पाएंगी- बीजेपी


मेरठ में नये क्षेत्रीय कार्यालय का भी होगा उद्घाटन-


अभी तक बीजेपी के पश्चिमी यूपी का क्षेत्रीय कार्यालय गाजियाबाद में हुआ करता था. मगर अब मेरठ में बीजेपी के नये क्षेत्रीय कार्यालय का निर्माण किया गया है. संगठन की दृष्टि से 19 और शासकीय दृष्टि से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जनपद इस कार्यालय के कार्यक्षेत्र में रहेगें. मेरठ के बागपत रोड पर हरमन सिटी में निर्मित बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय को करीब एक हजार वर्ग गज क्षेत्रफल में बनाया गया है. तीन मंजिला भवन में मुख्यत: तीन कार्यालय होंगे जिनमें क्षेत्रीय कार्यालय के अलावा जिला और महानगर का कार्यालय भी शामिल है. यह कार्यालय भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. एक तरह से अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह कार्यालय बीजेपी की गतिविधियों को बड़ा केन्द्र होगा.