नई दिल्लीः बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है. जेएनयू में लगाए गए नारे भारत तेरे टुकड़े होंगे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा है कि कन्हैया कुमार, उमर खालिद और दूसरे भारत विरोधी ताकतें भारत की संप्रभुता के लिए खतरा है.
वहीं देश की सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की और इस मामले में जनवरी 2019 से तकरीबन 1 साल पहले से चार्जशीट दाखिल करने के लिए तैयार है. जिस पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सवाल किया है कि 1 साल बाद भी केजरीवाल सरकार की तरफ से इन देशद्रोहियों पर मुकदमा चलाने की इजाजत अभी तक क्यों नहीं दी गई है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ट्वीट में आगे पूछ रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली को बताना चाहिए कि वे ऐसे तत्वों का साथ क्यों दे रहे हैं. क्यों ऐसे लोगों का सहयोग कर रहे हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं. जेपी नड्डा कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल वोट बैंक बनाने के लिए कन्हैया कुमार और उमर खालिद जैसे देश विरोधी तत्वों पर मुकदमा चलाने की इजाजत इसलिए नहीं दे रहे हैं.
आपको बता दें जेएनयू में संसद पर हमले की बरसी के दौरान अफजल गुरु के समर्थन में न केवल सभा की गई बल्कि नारे लगाए गए थे. और यह नारे थे 'भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह'. इन नारों के लगने के बाद खासा विवाद खड़ा हो गया था. दिल्ली पुलिस ने इसकी जांच की और वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था. फॉरेंसिक जांच में वीडियो सही पाया गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच पूरी करके तकरीबन 1 साल पहले जनवरी 2019 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने और मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी.
जिसके बाद से ही दिल्ली सरकार का कानून विभाग उस फाइल पर कोई फैसला नहीं ले रहा है. अब बीजेपी अध्यक्ष ने चुनावी माहौल में अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा है कि आखिर इन देशद्रोहियों पर मुकदमा चलाने की इजाजत क्यों नहीं दे रहे हैं. जिस पर जेपी नड्डा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका वोट बैंक प्रभावित हो रहा है इसलिए देशद्रोही तत्वों पर मुकदमा नहीं चलने देना चाहते हैं.