पटना: कल NDA की संकल्प रैली से पहले आज बीजेपी ने निकाली बाइक रैली, दिखाया दमखम
पटना के गांधी मैदान में रविवार को एनडीए की संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए आज पटना में ही मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया.
पटना: पटना के गांधी मैदान में रविवार को एनडीए की संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए आज मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा आज संस्कृति बिहार विद्यापीठ से खुद मोटरसाइकिल पर बैठ कर रैली को सफल बनाने के लिए निकले. दीघा विधान सभा क्षेत्र में निकलने से पहले उन्होंने मीडिया से कहा कि आज बिहार के हर विधान सभा मे बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.
जे पी नड्डा ने आगे कहा, ''इसमें लाखों-लाख कार्यकर्ता शरीक हो रहे हैं''. इस मौके पर नड्डा ने आम लोगों से अपील की कि संकल्प रैली में आएं और इस बात पर पूरा यकीन करें कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है. उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार बीजेपी जनता के साथ मिलकर फिर मजबूत सरकार बनाएगी.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी इस मौके पर मौजूद थे. मोटरसाइकिल जुलूस को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने कहा, ''यह नरेंद्र मोदी की सरकार है. आतंकवादियों को जवाब दिया जा रहा है. न देश रुकेगा, न थकेगा, न थमेगा. हमारे वायुसेना के जवान कर्रवाई करते है, दुनिया में पाकिस्तान अलग-थलग हो गया है. हमारे विंग कमांडर वापस आ गए हैं.''
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, '' रैली को सफल बनाने के लिए बिहार के सभी जिलों में ऐसी ही रैली निकाली जा रही है. पटना के गांधी मैदान में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान एक साथ मंच पर होंगे. ये पहला मौका होगा जब एक साथ एनडीए के तमाम दिग्गज गांधी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.
ये भी देखें