रामपुर: फिल्म अभिनेत्री और रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान पर जबरदस्त निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2004 में जब 'मंत्रीजी' मुझे रामपुर लाए थे तो क्या उन्हें मालूम नहीं था कि मैं सिनेमा में काम करने वाली हूं? क्या उन्होंने मेरी फिल्मों को नहीं देखा? देखा है इसलिए मुझे मुंबई से लेकर आए थे.
आपको बता दें कि आजम खान और जयाप्रदा के बीच बनते बिगड़ते रिश्तों की कहानी पुरानी है. जयाप्रदा ने नामांकन दाखिल करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया.
जया प्रदा ने आजम खान को अपना भाई बताते हुए कहा कि मैं आपको भाई-भाई कहती रही लेकिन भाई होते हुए भी राखी का महत्व आप नहीं पहचान पाए. भाई होते हुए भी आपने मुझे नाचने वाली कहा, भाई होते हुए आपने मुझे पाजेब कहा, अपशब्द कहा.
आज़म खान का जिक्र करते हुए जयाप्रदा भावुक होकर रोने लगी. उन्होंने कहा कि अगर मैंने कोई गुनाह किया हो तो मुझे सजा दीजिए लेकिन मुझे पता है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मैं रामपुर नहीं छोड़ना चाहती थी. लेकिन मुझ पर तेजाब का हमला किया गया था.
इतना बोलकर जयाप्रदा रोने लगीं. काफी देर तक उन्होंने अपना भाषण बंद रखा. भीड़ से जिंदाबाद के नारे सुनाई देने लगे. भर्राए गले से जयाप्रदा ने कहा कि मैं रोना नहीं चाहती हूं, मैं जीना चाहती हूं और आपकी सेवा करना चाहती हूं.
जयाप्रदा ने कहा कि,"मैं समाजवादी पार्टी में थी लेकिन अखिलेश ने मुझे कोई सहायता और सपोर्ट नहीं किया था."
जयाप्रदा ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि अब मैं पहले जैसी नहीं रही, मैं बहादुर हो गई हूं. अब चाहे जो हो मैं रामपुर की जनता के लिए काम करूंगी.
प्रियंका गांधी पर बीजेपी नेता की भद्दी टिप्पणी, कहा- 'स्कर्ट वाली बाई अब साड़ी में मंदिर जाने लगी'
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा, 'अखिलेश, मुलायम हैं बीजेपी के एजेंट'
यूपी: मायावती ने कहा, 'दिखावा और छलावा है कांग्रेस का घोषणापत्र'
Lok sabha Election 2019: नामांकन से पहले मंदिर और दरगाह पहुंची जया प्रदा, मांगी जीत की दुआ