BJP ने जारी की 9 कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट, ब्रजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह को मिला टिकट
लखनऊ: यूपी की जंग जीतने के लिए बीजेपी ने आज अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. इस लिस्ट में जहां बाहुबली नेता ब्रजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह को सैयदराजा से टिकट दिया गया है तो वहीं बलिया से आनंद शुक्ला को अपना कैंडिडेट बनाया गया है.
अबतक 380 कैंडिडेट्स के नामों का एलान
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी अबतक 380 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी पहली लिस्ट में पहली लिस्ट में 149 कैंडिडेट्स, दूसरी लिस्ट में 155 उम्मीदवार जबकि तीसरी लिस्ट में 67 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर चुकी है.
एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं
यूपी के सियासी दंगल में बीजेपी अब तक चार लिस्ट में 380 कैंडिडेट्स के नामों का एलान कर चुकी है लेकिन इसमें एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं हैं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को है.
यहां देखें चौथी लिस्ट:-