लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी का दावा, 'मजबूत सरकार बनाम मजबूर विपक्ष के बीच होगा चुनाव'
मंगल पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी और एसपी एक साथ आने को मजबूर हो गये हैं जबकि जनता जानती है कि किस प्रकार दोनों पार्टियां एक-दूसरे की दुश्मन रही हैं
रांची: झारखंड में लोकसभा चुनावों के प्रभारी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में केन्द्र की मजबूत सरकार एवं पूरी तरह से मजबूर विपक्ष के बीच लड़ाई है. मंगल पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस प्रकार सिर्फ नरेंद्र मोदी सरकार को हटाने के लिए महागठबंधन एवं गठबंधन की बातें हो रही हैं, उससे साफ है कि इन दलों एवं उनके नेताओं ने भाजपा और केन्द्र सरकार से चुनावों से पहले ही हार मान ली है. उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि वे अकेले भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते.
पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी और एसपी एक साथ आने को मजबूर हो गये हैं जबकि जनता जानती है कि किस प्रकार दोनों पार्टियां एक-दूसरे की दुश्मन रही हैं और किस प्रकार दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ सडकों पर संघर्ष करते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देश के अधिकतर क्षेत्रीय दलों का जन्म ही कांग्रेस के खिलाफ संघर्ष के लिए हुआ था. लेकिन आज उनमें से अनेक दलों ने अपनी नीतियों और सिद्धांतों से समझौता कर लिया है और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
पांडेय ने कहा कि पूरे देश में इन दलों ने सिर्फ नरेन्द्र मोदी सरकार को हराने के उद्देश्य से गठबंधन किये हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि मोदी सरकार पिछले साढ़े चार वर्षों में सबका साथ और सबका विकास के सिद्धान्त पर चल कर लगातार मजबूत होती गई है.
साढ़े चार साल में मेरी सरकार ने रोजगार के करोड़ों अवसर सृजित किये- पीएम मोदी
मुंबई में फिर खुल सकेंगे डांस बार