लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सहारनपुर दौरे को ‘नकारात्मक राजनीति’ करार देते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के शानदार कार्यों से बौखलाया विपक्ष माहौल बिगाड़ने के हथकंडे अपना रहा है.


राहुल गांधी का सहारनपुर जाना नकारात्मक राजनीति


बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, ''पाबंदी के बावजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का सहारनपुर जाना नकारात्मक राजनीति है. लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार और महज दो महीने में योगी आदित्यनाथ सरकार के शानदार कामों से बौखलाया विपक्ष माहौल बिगाड़ने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहा है.''


यूपी को बांटने की कोशिश में जुट गया है विपक्ष


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने महज दो महीने हुए हैं लेकिन बुरी तरह हताश विपक्ष भड़काऊ बयानों और गतिविधियों के सहारे प्रदेश को बांटने की कोशिश में जुट गया है. ‘‘बीएसपी प्रमुख मायावती के सहारनपुर दौरे के बाद माहौल बिगडा और अब राहुल की सहारनपुर जाने की कोशिश इसी बात का उदाहरण है.’’


जानबूझकर गड़बड़ी फैलाने की साजिश


त्रिपाठी ने कहा कि सहारनपुर की घटना में शुरूआती जांच के बाद सामने आ रही रिपोर्ट भी इशारा कर रही है कि कुछ लोग प्रदेश के तमाम हिस्सों में जानबूझकर गड़बड़ी फैलाने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार जिस मेहनत और पारदर्शिता के साथ काम कर रही है, उससे विपक्षी दल घबरा गए हैं और इन दलों के भविष्य पर राजनीतिक संकट गहरा गया है.