लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, वाराणसी के बाद आगरा दौरे पर अमित शाह
अमित शाह ने बुधवार को मीरजापुर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों का विधिवत शंखनाद किया. उन्होंने कल योगी के साथ मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद काशी, अवध और गोरखपुर क्षेत्र के लगभग 80 पार्टी विस्तारकों को सफलता का मंत्र दिया.
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पूर्वाचल में संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद गुरुवार को आगरा के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं. वह यहां ब्रज, बुंदेलखंड और पश्चिमी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
अमित शाह ने उड़ाया महागठबंधन का मजाक, कहा- 18 साल की लड़की से शादी के लिए खड़े हुए एक-एक साल के 14 लड़के
अमित शाह ने बुधवार को मीरजापुर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों का विधिवत शंखनाद किया. उन्होंने कल योगी के साथ मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद काशी, अवध और गोरखपुर क्षेत्र के लगभग 80 पार्टी विस्तारकों को सफलता का मंत्र दिया.
शाह ने देर रात पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कोर कमेटी की बैठक की. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आगरा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेरिया हवाईअड्डे पर लैंड करेंगे.
7 साल की बेटी को था ब्लड कैंसर, बेटी का दर्द देख यह पिता अब पीड़ितों को मुहैया कराता है ब्लड
बता दें मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों का आगाज करने वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने कर्नाटक में सरकार के गठन के समय स्टेज पर खड़े महागठबंधन के नेताओं को एक-एक साल का लड़का कहकर मजाक उड़ाया. अमित शाह ने बीजेपी सोशल मीडिया वालंटियर्स को पूरे देश मे आग की तरह फैल जाने को कहा.