लखनऊ: 26 मई को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर बीजेपी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी. यूपी में बीजेपी, मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच पहुंचेगी, उन्हें विकास कार्यों के बारे में बताया जाएगा और उन्हें पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
पार्टी ने कहा कि वह केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों को लेकर जन-जन तक पहुंचेगी. प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने प्रदेश मुख्यालय में बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर 25 मई से विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा हम सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे.
उफ ये गर्मी: यूपी में चिलचिलाती धूप से बढ़ा तापमान, लोगों का हाल बेहाल
बीजेपी 26 मई को जिला मुख्यालयों पर बुद्धिजीवी सम्मेलनों में प्रबुद्ध वर्ग के समक्ष सरकार का लेखा-जोखा पेश करेगी. विशेष सम्पर्क अभियान 26 मई से 11 जून तक चलेगा. उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रैली के माध्यम से 28 मई को विधानसभा स्तर पर पहुंचेंगे.
दलित बस्तियों में जाएगी पार्टी
पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है दलित बस्तियों में जाकर विकास कार्यों के बारे में बताना. बीजेपी ऐसे बीएसपी को टक्कर देना चाहती है और दलितों को अपने साथ जोड़ना चाहती है. पिछले दिनों भी बीजेपी के सांसद, विधायक और मंत्री दलित गांवों में रात्रि प्रवास कर रहे थे.
दलित वोटों पर केवल मायावती का हक नहीं, कुछ नहीं किया अनुसूचित जाति के लिए: अठावले
सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कई गांवों में गए, चौपाल लगाया और दलित के घर खाना खाया. उन्होंने स्थानीय लोगों की परेशानियां सुनीं और समाधान कराने का आश्वासन दिया. अब एक बार फिर से बीजेपी इसी कवायद में जुटने वाली है.
पार्टी नेताओं का मानना है कि 2014 में बड़ी संख्या में दलित वोट बीजेपी को मिला था. अब यह जरूरी है कि पार्टी इन वोटों को 2019 में भी बरकरार रख पाए. इसीलिए पार्टी बार-बार हर तरीके से ये बताने की कोशिश कर रही है कि वह दलितों के खिलाफ नहीं है.