यूपी में PM मोदी और CM योगी के होर्डिंग लगाने वाले नेताओं पर कार्रवाई करेगी BJP
![यूपी में PM मोदी और CM योगी के होर्डिंग लगाने वाले नेताओं पर कार्रवाई करेगी BJP Bjp To Take Acion On Leaders Who Put Up Hoardings Of Pm Modi And Cm Yogi यूपी में PM मोदी और CM योगी के होर्डिंग लगाने वाले नेताओं पर कार्रवाई करेगी BJP](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/03081933/yogi-modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आते ही शहर के चौराहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए होर्डिंग लगाने की छुटभैया नेताओं में होड़ सी लग गयी है. बीजेपी के बड़े नेताओं ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.
होर्डिंग लगाने वाले नेताओं की बाढ़
बीजेपी के महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद होर्डिंग लगाने वाले नेताओं की बाढ़ सी आ गयी है. कुछ ऐसे लोग भी पार्टी के नाम पर होर्डिंग लगा रहे हैं जिनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
BJP से जुड़ा हुआ दिखाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं ऐसे लोग
राकेश शर्मा ने कहा, ‘‘ये लोग सिर्फ अपने आपको पार्टी से जुड़ा हुआ दिखाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार के तौर-तरीकों को बीजेपी नहीं चलने देगी. बदलाव दिखना चाहिए.''
जरूरत पड़ी तो होर्डिंग लगाने वाले नेताओं के खिलाफ दर्ज होगी FIR
शर्मा ने कहा, ''पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहना होगा. यदि ये हवाई नेता नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही करेगी.'' उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो होर्डिंग लगाने वाले नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)