गोरखपुर: बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने गुरूवार को यहां कहा कि बीजेपी राम मंदिर निर्माण का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां गठबंधन बनाने में लगी हुई हैं, लेकिन हम 2019 का लोकसभा चुनाव भारी मतों से जीतने के लिये जनता से संपर्क में लगे हैं.


पांडे ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा,"हम अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन करते हैं. 1989 में हिमाचल प्रदेश में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव लाया गया था और हम अब भी उस पर कायम हैं."


उन्होंने कहा,"मामला अदालत में है. हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आयेगा और राम मंदिर का निर्माण हर हाल में होगा." उन्होंने कहा कि पार्टी ने कभी भी राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ा, विकास ही हमारा मुख्य मुद्दा रहा है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवान हनुमान के बारे में दिये गये बयान पर पांडे ने कहा कि इस बयान को व्यापक संदर्भ में देखना चाहिये, लेकिन इसे बहुत ही छोटे संदर्भ में देखा गया. मुख्यमंत्री ने हनुमान का जिक्र इस संदर्भ में किया था कि वह रामायण में सबको एक साथ लाने में लगे रहे लेकिन जो लोग गोत्र के बारे में फिक्रमंद रहते है वह इसमें जाति और गोत्र ढूंढने लगे.


इन खबरों को भी पढ़ें- 

माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत पर हुआ बड़ा खुलासा- 9 फर्जी कॉल सेंटरों का पर्दाफाश, 23 लोग गिरफ्तार 

बरेली में बोले केशव प्रसाद मौर्य- राम मंदिर के लिए बीजेपी का विहिप और न्यास को खुला समर्थन 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नहीं दिया भगवान हनुमान पर पूछे गए सवाल का जवाब, गिनाने लगे उपलब्धियां 

गवर्नर राम नाइक ने दी सीएम योगी को नसीहत, कहा- अटल की तरह बातों को सलीके से रखना ज़रूरी 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर बवाल, कहा था- दारुल उलूम से निकलते हैं आतंकी