(Source: Poll of Polls)
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा- 'कांग्रेस की हार तय'
प्रभात झा ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रति समर्थन दिखाते हुए बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में 25,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया था.
भोपाल: बीजेपी की मध्यप्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसके पास न तो कोई चेहरा है, न कोई आधार है, न कोई अर्थ है और न ही इसके पास कोई जन नेता है. आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का सफाया हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और पिछले 15 सालों से राज्य की सत्ता पर काबिज भगवा दल को जनता का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है. बता दें कि राज्य सभा सांसद प्रभात झा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
राज्य में अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं. बीजेपी नेता ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "हम यहां फिर से सरकार बनाएंगे. हम लगातार चौथी बार राज्य में सरकार बनाएंगे और शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे." उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में से 26 सीटें बीजेपी के पास हैं और कांग्रेस के पास तीन हैं जिनसे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमल नाथ और कांतिलाल भूरिया सांसद हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के पास राज्य में कुछ नहीं बचा है. वह पहले ही अनेक धड़ों में बंटी हुई है. उनके पास कोई चेहरा (मुख्यमंत्री पद के लिए) नहीं है. उनके पास कोई चेहरा नहीं है, अर्थ नहीं हैं और आधार नहीं है. जिससे पार्टी का सफाया तय है.
झा ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रति समर्थन दिखाते हुए बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में 25,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. इससे यह सबित होता है कि जनता हमारे साथ है.
मंत्रियों और विधायकों को टिकटों के बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर कोई निर्णय लेगी और यह उम्मीदवार के जीतने की संभावनाओं पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य की 230 विधानसभा सीटों में बीजेपी का लक्ष्य 200 सीटों का है और पार्टी का चुनावी नारा 'अबकी बार 200 पार' है. साल 2013 के विधानसभा चुनावों में भगवा पार्टी ने 165 सीटें जीती थीं. वहीं मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस के हिस्से में 58 सीटें आईं थीं.
सिंधिया, कमल नाथ को राज्य की प्रचार समिति का प्रमुख और राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "कमलनाथ कॉरपोरेट सेक्टर के व्यक्ति हैं वहीं सिंधिया का ताल्लुक राजवंश से है. ये जन नेता नहीं हैं. ये केवल छिंदवाड़ा और गुना सीटों तक ही सीमित हैं."
अनेक विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों में सत्तारूढ़ दल की हार के बारे में पूछे जाने पर झा ने कहा चारों सीटों पर पहले ही कांग्रेस का कब्जा था वे केवल सीटें बचा पाए हैं और हम उनसे सीटें छीनने में चूक गए.
गुजरात पार्टीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल द्वारा राज्य की यात्रा कर मतदाताओं को जागरूक बनने की घोषणा के संबंध में पूछे जाने पर झा ने कहा की मध्यप्रदेश में उनकी कोई छवि नहीं है. पार्टीदार मुख्यमंत्री चौहान और बीजेपी के साथ हैं.