यूपी: गठबंधन को मात देने के लिए बीजेपी की रणनीति, वार्ड स्तर पर संतो और पुजारियों से करेगी संपर्क
बीजेपी 50 प्रतिशत वोट हसिल करने के लिए बूथों स्तर पर साधू,संत और मंदिर के पुजारियों से संपर्क करेगी. यह साधू संत उस बूथ के वोटरों को बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने के लिए प्रेरित करेंगे. कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी ने बैठक कर दिशा निर्देश दिए है.
कानपुर: आने वाले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने कानपुर बुंदेलखंड के सभी बूथों पर 50 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है. कांग्रेस,एसपी,बीएसपी आरएलडी के गठबंधन को हराने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. बीजेपी 50 प्रतिशत वोट हसिल करने के लिए बूथों स्तर पर साधू,संत और मंदिर के पुजारियों से संपर्क करेगी. यह साधू संत उस बूथ के वोटरों को बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने के लिए प्रेरित करेंगे. कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी ने बैठक कर दिशा निर्देश दिए है.
गठबंधन को परास्त करने लिए बूथ स्तर पर 50 फीसदी मत हासिल करने का लक्ष्य
बीजेपी 2019 में लोकसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बुधवार शाम शहर पहुंचे कानपुर-बुंदेलखंड प्रभारी अशोक कटारिया ने जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. चुनावी चर्चा कर आगे की कार्य योजना से पार्टी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और विपक्ष के गठबंधन को परास्त करने लिए बूथ स्तर पर 50 फीसदी मत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है.
कटारिया ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, एसपी, बीएसपी और आरएलडी के गठबंधन को हावी नहीं होने देना है. बीजेपी को ओबीसी, दलित और सर्व समाज के निचले तबकों को नजरंदाज नहीं करना है. यही वोटर गठबंधन की ताकत है. इन्हें बीजेपी के पाले में लाने के लिए बूथ स्तर पर मठ, मंदिर के पुजारी, संत और साधुओं से संपर्क करना है. उनके सम्मान की योजना बनानी है, उन्हें प्रेरित करके बीजेपी का वोट बैंक बनाने की जरूरत है.
सभी बूथों पर 25-25 सक्रिय कार्यकर्ता लगाए जाएंगे
सभी बूथों पर बीजेपी को 25-25 सक्रिय कार्यकर्ता सिर्फ इसी काम के लिए लगाए जाएंगे. जो दिन रात इस कार्य योजना पर काम कर सकें, हमें बीजेपी निचले तबके की जरूरतों को भी ध्यान में रखना है. हमारा फोकस पूरी तरह से उनपर रहेगा जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहा हो. बीजेपी के युवा कार्यकर्ता बराबर ऐसे वोटरों के संपर्क में रहें और बीजेपी की नीतियों से और कार्य प्रणाली से अवगत कराएं. उन्हें बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता बनाएं.
आगर हमने इस पर कार्य कर लिया तो देश का कोई भी गठबंधन बीजेपी के सामने टिकने वाला नहीं है. हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश में 80 में से 75 सीटे जीतने का है और कार्य तभी सफल हो सकता है, जब जब आप इसके लिए जी जान से मेहनत करेंगे.