इलाहाबाद: कर्नाटक में सरकार बनाने का पेंच अभी भले ही फंसा हुआ हो, लेकिन बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरकर सामने आने से बीजेपी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं और इस एतिहासिक कामयाबी पर जमकर जश्न मना रहे हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर पटाखे फोड़े और ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते नाचते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनने की कामयाबी का जश्न मनाया.
जीत से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वक्त से पहले ही होली व दीवाली मनाई और गले मिलकर और मिठाइयां बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया. इसके अलावा कर्नाटक में लगातार चुनाव प्रचार करने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी शुक्रिया अदा किया.
इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कर्नाटक के नतीजों से यह साफ़ हो गया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी. उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर दावा किया कि सबसे बड़ी पार्टी बनने के साथ ही बीजीपी कर्नाटक में भी सरकार बना सकने में ज़रूर कामयाब होगी.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को ही सरकार बनाने का न्यौता दिए जाने की मांग की. बीजेपी कार्यकर्ताओं का मानना है कि अगर उन्हें सरकार बनाने का न्यौता मिलता है तो पार्टी अपना बहुमत ज़रूर साबित करने में कामयाब होगी.