इलाहाबाद: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों-विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को लगातार सादगी के साथ रहने की नसीहत दे रहे हैं, लेकिन सरकार और पार्टी से जुड़े कुछ ज़िम्मेदार लोग उनकी इस नसीहत को न सिर्फ नजरअंदाज कर रहे हैं, बल्कि सरेआम उसकी धज्जियां भी उड़ा रहे हैं.


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस की एस्कार्ट वैन पर कब्जा


इसी तरह का एक मामला इलाहाबाद में देखने को मिला है, जहाँ योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के समर्थक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की एस्कार्ट वैन पर कब्जा कर लिया और पूरे रास्ते उस पर खड़े होकर जय श्री राम और अपने नेता के नाम के नारे लगाते नजर आए. पुलिस की जिप्सी पर बीजेपी नेताओं के कब्जे और रास्ते भर उस खड़े होकर नारेबाजी करने के नज़ारे को लोग हैरत भरी नज़रों के साथ देखते रहे.


हैरत की बात यह भी है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के शक्ति प्रदर्शन का सबब बनी पुलिस की यह जिप्सी मंत्री नंद गोपाल नंदी की गाड़ी से ठीक आगे चल रही थी. मंत्री जी अपने समर्थकों की इस ज़बरदस्ती को लगातार देखते भी रहे, लेकिन उन्होंने भी अपने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोई कोशिश नहीं की. बहरहाल इस इस बारे में इलाहाबाद पुलिस के अफसरों ने चुप्पी साध ली है और वह आधिकारिक तौर पर कोई भी बयानबाजी करने से बच रहे हैं.


'मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृहनगर पहुंचे थे नंदी'


योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने गृहनगर इलाहाबाद पहुंचे. अपनी सियासी ताकत दिखाने के लिए मंत्री जी हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद आए और उडनखटोले को पुलिस लाइंस के मैदान पर उतारा. यहाँ सैकड़ों की तादात में समर्थक पुलिस लाइंस पहुंचे थे.


मंत्री बनने के बाद पहली बार इलाहाबाद पहुंचे नंद गोपाल नंदी को यहाँ कई कार्यक्रमों में शामिल होना था. मंत्री की सुरक्षा में पुलिस की एक खुली जिप्सी उनकी गाड़ी से ठीक आगे चल रही थी. पुलिस लाइंस के बाहर ही मंत्री समर्थक एक दर्जन बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस की जिप्सी पर जबरन सवार हो गए और उस पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे.


पुलिस जिप्सी पर काबिज होकर लगातार नारेबाजी करते दिखे कार्यकर्ता


पुलिस वालों के रोकने के बावजूद भगवा साफा पहने ये कार्यकर्ता जिप्सी पर कब्जा जमाकर उस पर से लगातार जय श्री राम और मंत्री के नाम पर नारेबाजी करते रहे. मंत्री जी अपने शहर में आज जहाँ-जहाँ गए उनके ये समर्थक पुलिस जिप्सी पर काबिज होकर लगातार नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए.


इतना ही नहीं समर्थकों ने मंत्री नंदी के स्वागत में शहर के जानसेनगंज चौराहे पर दो सौ स्पीकर लगाकर उस पर गाने बजाए. इससे आसपास रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.