पटना: पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दरअसल केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज जैसे ही पटना एयरपोर्ट से बाहर निकले तो वहां बीजेपी के ही राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के समर्थक उन्हें काले झंडे दिखाने लगे और जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए.


वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''मैं अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करना चाहता हूं. इतने उत्साह से इन्होंने मेरा स्वागत किया है. आज मैं पार्टी का उम्मीदवार बनने के बाद पटना पहली बार आया हूं. अपने पार्टी के राष्ट्रीय नेतागण, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधानमंत्री और प्रदेश के सारे नेताओं का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने मुझे यह सौभाग्य दिया.''


केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ''मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं. पटना में पैदा हुआ और यहीं बड़ा हुआ. हमारे कार्यकर्ताओं की टीम बड़ी है. पटना साहिब में बीजेपी मजबूत है और यहां का बच्चा-बच्चा पार्टी के साथ है. बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत होगी और नरेंद्र मोदी दोबारा एतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनेंग.''


शत्रुघ्न सिन्हा से होने वाले संभावित मुकाबले पर रविशंकर प्रसाद ने एबीपी न्यूज़ ने कहा कि वो किसी का नाम नहीं लेते लेकिन उनकी जीत होगी. वहीं राहुल गांधी के गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने वाले न्याय योजना पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी भी कहती थीं कि गरीबी हटाओ पर कुछ नहीं हुआ. राहुल ने किसानों को 12 हजार दिए जाने का विरोध किया. आयुष्मान भारत योजना का विरोध किया. आर के सिन्हा के समर्थकों के विरोध पर कहा कि उनके सब अपने हैं.


यह भी देखें