BJP के एक और सहयोगी ने दिखाई आंख, कहा- सम्मान नहीं मिला तो कुछ और सोचने पर होंगे मजबूर
अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि राज्य बीजेपी नेतृत्व हमें वो सम्मान नहीं दे रहा जिसके हम हकदार हैं. उन्हें हाल ही हुए नुकसानों से सीखना चाहिए. एसपी-बीएसपी का गठबंधन हमारे लिए चुनौती है. उत्तर प्रदेश में गठबंधन में सब ठीक नहीं है.
लखनऊ: 2019 से पहले बीजेपी के लिए महागठबंधन के साथ साथ एनडीए के साथियों से भी चुनौती मिल रही है. यूपी में सुहैलदेव पार्टी के ओमप्रकाश राजभर के बाद अब अपना दल एस ने भी मोर्चा खोल दिया है. अपना दल ने योगी सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. 2014 में यूपी में दो सीटे जीतने वाली अपना दल सीटों को लेकर भी गुस्से में है. इससे पहले बिहार में सीट बंटवारे से नाराज उपेंद्र कुशवाहा एनडीए छोड़ चुके हैं. इसके रामविलास पासवान ने भी आंख दिखाई थी लेकिन बीजेपी उन्हें मनाने में कामयाब रही.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेलअपना दल के राष्टीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने तीन राज्यो में हार को चिंताजनक बताते हुए इससे भाजपा को सबक लेने की बात कही.उन्होंने कहा कि यूपी में राष्टीय जनतांत्रिक गठबंधन में तीन पार्टियां हतासा है.उनका कहना था कि केंद्रीय नेतृत्व से शिकायत नही.है मगर राज्य भाजपा नेतृत्व लगातार उपेक्षा कर रहा है.
पार्टी की नेता और सांसद अनुप्रिया पटेल को मेडिकल कालेज के उद्घाटन में नही बुलाने का भी सवाल उठाया और कहा है. उन्होंने कहा, ''सरकार बनने से पहले अनुप्रिया पटेल को सभी कार्यक्रमों में बुलाया जाता था लेकिन उन्हें वो सम्मान नहीं मिलता जिसकी वे हकदार हैं. यहां तक की वाराणसी संसदीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में भी उन्हें नहीं बुलाया जाता, जबकि यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और अनुप्रिया के संसदीय क्षेत्र से मिर्जापुर से सटा है.''
आशीष पटेल ने दावा किया कि न केवल अपना दल बल्कि खुद भाजपा के विधायक, सांसद और यहां तक कि मंत्री भी प्रदेश ‘शासन-सरकार’ से नाराज हैं और वे केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर अपनी नाराजगी जाहिर करना चाहते हैं. हालांकि पटेल ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अगले चुनावों के बाद भी नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है लेकिन सहयोगियों को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए.
यह पूछे जाने पर कि लोकसभा के चुनाव में अपना दल बंटवारे के तहत कितनी सीटों की अपेक्षा करता है, पटेल ने कहा कि ‘‘यह समय आने पर बताया जायेगा, लेकिन हमारी ताकत पहले से बढ़ी है. हम सम्मान के भूखे हैं.’’