नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी की वजह से चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के साथ रहने का फैसला किया है. बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''जब तक बीजेपी में हूं, बीजेपी के लिए जान भी दे देंगे. मुसीबत की घड़ी में पार्टी के साथ रहूंगा. अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करुंगा. तथाकथित मुसीबत में पार्टी के साथ कदम- कदम मिलाकर चलूंगा.''
आपको बता दें कि मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सभी सांसदों को पत्र लिखकर समर्थन की अपील की है. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग पूरी नहीं होने पर टीडीपी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है.
पार्टी में दरकिनार किये जाने से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ज्यादातर नीतिगत और राजनीतिक मसलों पर बीजेपी के रुख से अलग राय रखते रहे हैं. सिन्हा ने पिछले दिनों बीजेपी की धुर-विरोधी आम आदमी पार्टी (आप) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की रैलियों में भी शिरकत की थी. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी के बागी शत्रुघ्न सिन्हा 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं. उन्हें कांग्रेस, आरजेडी या आम आदमी पार्टी से टिकट मिल सकता है.
सिन्हा ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कहा था, "जबतक मैं पार्टी में हूं, पार्टी की मर्यादा का उल्लंघन नहीं करूंगा. वे तड़पाएंगे तड़पा लें, ठुकराएंगे ठुकरा लें, हम तड़प तड़प कर भी गीत गाएंगे जब तक हम तुम्हारे साथ है."
अविश्वास प्रस्ताव: बीजेपी का साथ नहीं देगी शिवसेना, वोटिंग का करेगी बहिष्कार