ब्यूटी पार्लर से लौट रही थी युवती, चेहरे पर मार दिया ब्लेड
युवती ने बताया कि दोनों युवकों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. इसलिए वह उनके चेहरे नहीं देख पाई.कोतवाली प्रभारी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही एक युवती के चेहरे पर बाइक सवार दो लोगों ने ब्लेड मार दिया. युवती को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार युवती कल रात महोली रोड पर स्थित ब्यूटी पार्लर से अपनी ड्यूटी पूरी करके घर लौट रही थी. तभी शांतिनगर के पास बाइक सवार दो युवकों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया. इसमें उसका चेहरा बुरी तरह से कट गया.
युवती ने बताया कि दोनों युवकों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. इसलिए वह उनके चेहरे नहीं देख पाई.कोतवाली प्रभारी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
दिनदहाड़ें हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश करने में लगी हुई है, पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.