एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कालिन्दी एक्सप्रेस में विस्फोट के मामले में FIR दर्ज, मिले थे जैश से जुड़े पर्चे
अपर पुलिस महानिदेशक (कानपुर जोन) अविनाश चंद्रा ने कहा था कि मौके से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुडी कुछ सामग्री बरामद हुई है. उन्होंने कुछ पर्चे बरामद होने की बात कही है.
लखनऊ: कानपुर-भिवानी कालिन्दी एक्सप्रेस में कानपुर के निकट कम तीव्रता वाले विस्फोट के सिलसिले में बृहस्पतिवार को राजकीय रेलवे पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस महानिदेशक के जनसंपर्क अधिकारी आर के गौतम ने बताया कि फर्रूखाबाद स्थित जीआरपी थाने में संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट ट्रेन की जनरल बोगी के शौचालय में हुआ. कानपुर से 30 किलोमीटर दूर बर्राजपुर स्टेशन पर यह विस्फोट बुधवार शाम लगभग सात बजकर दस मिनट पर हुआ था. विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ.
अपर पुलिस महानिदेशक (कानपुर जोन) अविनाश चंद्रा ने कहा था कि मौके से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुडी कुछ सामग्री बरामद हुई है. उन्होंने कुछ पर्चे बरामद होने की बात कही है.
अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल तक ये बात साफ नहीं है कि इस विस्फोट में किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने कहा कि जांच से ही तमाम बातें साफ हो पाएंगी.
बिना लड़े ही सपा की सीटें हुईं आधी, गठबंधन के फैसले से मुझे दूर रखा- मुलायम
सीटों का बंटवारा: जानिए किन सीटों पर लड़ेगी सपा और कहां से ताल ठोकेगी बसपा
पीएम मोदी के गोरखपुर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर, करेंगे सात परियोजनाओं का लोकार्पण
Kanpur SSP Anant Deo on low-intensity blast in a toilet of general coach of Kanpur-Bhiwani Kalindi Express near Barrajpur station on 20 Feb: A handwritten letter was found in a plastic bag there, listing out plan of today's incident. Prima facie it seems to be an act of mischief. pic.twitter.com/RLrDUFdfHP
— ANI (@ANI) February 20, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement