मुरादाबाद: मुरादाबाद जिले में भारी बारिश के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. कुछ इलाकों में तो इतना पानी भर गया है कि बाकायदा नाव चलाई जा रही हैं. जिला प्रशासन ने कॉलोनी खाली करने के आदेश जारी कर दिए हैं.


जिले की महाशिव कालोनी में पिछले तीन दिन से लगभग पचास परिवार बारिश के पानी में फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए जिला प्रशासन ने नाव लगवाई है. इस कालोनी में 5 से 7 फिट तक पानी भर गया है जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे और बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे थे.



स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वो इसी तरह पानी में फंसे हुए हैं. मुरादाबाद नगर निगम के वार्ड 36 और वार्ड 43 की कालोनियों में जल भराव होने के कारण आसपास के दर्जनों मकानों का आवागमन पानी और कीचड़ के कारण बंद हो गया है.

लोगों को खाने पीने की चीजें लाने में भी दिक्कतें हो रही है. अब जिला प्रशासन ने नाव की व्यवस्था कर दी है लेकिन इलाके के लोगों का आरोप है पिछले दस दिन से उन्हें जलभराव की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.



स्थानीय लोगों के मुताबिक हर साल बरसात के मौसम में यहां जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. लोगों का कहना है कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से उनके भवनों के नक़्शे पास हैं और नगर निगम उनसे हॉउस टैक्स और वाटर टैक्स भी वसूलता है लेकिन उन्हें सुविधाएँ नहीं दी जा रही हैं.

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि नाले की दीवार टूट जाने से जलभराव के हालातपैदा हुए हैं. पानी की निकासी के लिए इन्तजाम किये जा रहे हैं. ये कालोनी वैध रूप से बसाई गयी है. जिला अधिकारी मुरादाबाद राकेश कुमार ने सम्बंधित विभागों को ज़रूरी उपाय करने के निर्देश दे दिए हैं.