मथुरा: मथुरा लोकसभा क्षेत्र में वीरू यानि धर्मेंद्र ने बसंती यानि हेमा मालिनी के लिए चुनाव प्रचार किया. वीरू के प्रचार में आने पर बसंती की खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी. अपने जमाने की हिंदी फिल्मों की हिट जोड़ी एक बार फिर साथ दिखाई दी लेकिन इस बार रंगमंच या सिल्वर स्क्रीन के बजाय राजनीतिक था. मथुरा में अपनी पत्नी हेमा मालिनी के चुनाव प्रचार के लिए फिल्मों के हीमैन धर्मेंद्र पहुँचे तो मथुरा मानो शोले फ़िल्म का रामगढ़ बन गया. धर्मेंद्र ने मथुरा में कहा कि बसंती की जीत बहूत बड़ी नहीं हुई तो वे पानी की टंकी पर चढ़ जायेंगे.


उन्होंने कहा," गांव वालों शोले में तो मैं टंकी पर चढ़ गया था...अपनी बसंती के लिए. लेकिन यहां कोई टंकी नहीं है इसलिए मैं आपसे कहता हूं कि मेरी बसंती को वोट देकर जिताइए."


हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अपने जमाने के हीमैन धर्मेंद्र, ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी के चुनाव प्रचार के लिए मथुरा में हैं. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए मथुरा की जाट बेल्ट में तीन जनसभाएं कर वोट मांगे. क्योंकि धर्मेंद्र खुद भी जाट हैं इसीलिए हेमा मालिनी ने उनको मथुरा में वोट मांगने के लिए बुलाया है और धर्मेंद्र भी उसी अंदाज में लोगों से वोट देने की अपील भी कर रहे थे. धर्मेंद्र ने अपने आप को किसान और गांव की धरती से जुड़ा हुआ बताया.


उन्होंने कहा," मैं तो किसान का बेटा हूँ, मन का मालिक हूँ, मन किया तो आ गया अपने भाइयों के बीच. हेमा को जिताना है, बड़े वोटों से जिताना है, आपको ये हक अदा करना है."


बीजेपी ने गोरखपुर से रवि किशन को दिया टिकट, जूताकांड से विवादों में आए शरद त्रिपाठी का टिकट कटा


यूपी: बीजेपी ने 7 और उम्मीदवार घोषित किए, गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे रवि किशन


धर्मेंद्र ने अपनी पहली जनसभा मथुरा के जाट बहुल इलाके सौंख में की. काफी देर से इंतजार कर रही भीड़ अपने बीच हीमैन धर्मेंद्र को पाकर काफी उत्साहित थी. कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे कुछ वीडियो बना रहे थे कुछ उनसे डायलॉग की फरमाइश कर रहे थे. धर्मेंद्र भी फिल्मी अंदाज में मंच पर आए. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी का हाथ उठाकर कर अभिवादन किया तो भीड़ ने उनसे शोले फिल्म का डायलॉग सुनाने के लिए कहा. काफी कहने के बाद धर्मेंद्र ने आखिर पानी की टंकी पर चढ़ने वाला डायलॉग अपने ही अंदाज में सुनाया भी.


83 साल के हो चुके धर्मेंद्र लोगों के बीच अपने 60 साल के फिल्मी कैरियर के बारे में बताते हैं और कहते हैं कि उन्होंने 60 सालों में हर तरीके की फिल्में कर लोगों को प्यार बांटा है और उससे ज्यादा लोगों ने उनको प्यार दिया है. उन्होंने कहा कि वे उस प्यार का हक आज मांगने आए हैं.


उन्होंने कहा कि जनता हेमा मालिनी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जिताए, यही वह चाहते हैं. हेमा मालिनी करीब 20 साल से राजनीति में हैं. धर्मेंद्र भी 2004 में बीजेपी से बीकानेर से सांसद रह चुके हैं. हालांकि धर्मेंद्र ने 2004 से 2009 के बीच सांसद रहने के बाद राजनीति से तौबा कर ली थी और उसके बाद वे किसी राजनीतिक मंच पर भी दिखाई नहीं दिए थे.


लेकिन अब बात हेमा मालिनी की है तो धर्मेंद्र मुम्बई से मथुरा दौड़े चले आये. हेमा धर्मेंद्र की जोड़ी फिल्मों में हिट साबित हुई थी. दोनों की फिल्में सालों तक दर्शकों का दिल जीतती रहीं लेकिन क्या मथुरा में भी यह जोड़ी हिट साबित होगी, ये तो नतीजे ही बताएंगे.


लोकसभा चुनाव: शिवपाल ने कहा, दहाई के अंक तक नहीं पहुंचेगा सपा-बसपा का 'ठगबंधन'


जब सरकार करोड़ों रुपये अमीरों को दे सकती है तो हम गरीबों को 72000 रुपये क्यों नहीं दे सकते- प्रियंका