इलाहाबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म दिन आज उनकी जन्म स्थली इलाहाबाद में भी सादगी से मनाया गया. शहर के कटघर इलाके के जिस मकान में अमिताभ का बचपन गुजरा था, उसमे उनके चुनिंदा प्रशंसकों ने कार्य्रक्रम आयोजित कर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी और उनकी लम्बी उम्र और अच्छी सेहत की प्रार्थना की.


प्रशंसकों ने इस मौके पर अमिताभ को कुछ महीनों बाद इलाहाबाद में लगने जा रहे कुंभ मेले में परिवार समेत शामिल होने का न्यौता दिया और कुंभ के बहाने इलाहाबाद व भारतीय संस्कृति का संदेश दुनिया भर में फैलाने की अपील की. प्रशंसकों ने अमिताभ के जन्मदिन पर उनकी तस्वीर को टीका लगाया और मिठाई बांटकर इस ख़ास मौके की खुशियां साझा कीं.

अमिताभ का जन्मदिन उनके अपने शहर इलाहबाद में हमेशा धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन कृष्णा राज कपूर के निधन की वजह से बिग बी ने इस बार सादगी से जन्म दिन मनाने का एलान किया था, इसलिए इस साल इलाहाबाद में न तो कहीं केक काटा गया और न ही कहीं ढोल-नगाड़ों के बीच जश्न का आयोजन हुआ. चुनिंदा प्रशंसकों ने उनके कटघर इलाके के उनके पुश्तैनी मकान में सादगी से जन्म दिन मनाया. इस मौके पर अमिताभ को उनके रिश्ते के भतीजे किशोर रामचंद्र के जरिये इलाहाबाद में लगने जा रहे कुंभ मेले में परिवार संग शामिल होने का न्यौता भी दिया गया.


जन्म दिन के मौके पर अमिताभ को उनके शहर के लोग उन्हें ढेरों मुबारकबाद दे रहे हैं तो साथ ही इस मिलेनियम स्टार को देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग भी कर रहे हैं. अमिताभ आज भले ही मिलेनियम स्टार हों, लेकिन अपनी जन्मस्थली में वह आज भी शहंशाह नहीं बल्कि इलाहाबादी मुन्ना के रूप में ही जाने जाते हैं. इस मौके पर हर इलाहाबादी के दिल से बस यही दुआ निकल रही है उनका अमित कामयाबी के उस शिखर को छुए जहां पहुंचना दूसरों के लिए किसी ख्वाब से कम न हो.