नई दिल्ली/लखनऊ : पांच राज्यों में मतदान के बाद एग्जिटपोल आ चुका है. बीजेपी इसमें सबसे आगे नजर आ रही है. हालांकि, अलग-अलग जगहों पार्टी को अच्ची चुनौती भी मिल रही है. लेकिन, एक बात जो उभर कर सामने आ रही है वह यह कि देश में पीएम मोदी की लहर अभी बरकरार है. इस बीच 11 मार्च को चुनावी नतीजे आने वाले हैं और सट्टा बाजार भी गर्म है.


देखें वीडियो : 



किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं, इस पर सट्टा बाजार


उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं, इस पर सट्टा बाजार के अपने आकलन हैं. गुजरात के सट्टा बाजार के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन सकती है. बाजार में फेवरेट बनी बीजेपी के लिए 200-203 सीटें मिलने का अनुमान है. यह आंकाड़ा बहुमत का आंकड़ा है.


यह भी पढ़ें : Exit Poll: किसी को नहीं मिला बहुमत तो यूपी में बन सकती है बुआ और बबुआ की सरकार


सपा-कांग्रेस गठबंधन को यूपी में 120-125 सीटें मिल सकती हैं


सपा-कांग्रेस गठबंधन को यूपी में 120-125 सीटें मिल सकती हैं, वहीं बीएसपी 60-62 सीटें हीसिल कर सकती है. उत्तराखंड में भी गुजरात के सट्टा बाजार को बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. गुजरात के सटोरियों की राय है कि उत्तराखंड में बीजेपी को 40-45 सीटें, कांग्रेस को 20-23 सीटें जबकि बीएसपी को 3-4 सीटें मिल सकती हैं.


गुजरात के सट्टेबाजों का कहना है कि गोवा में भी बीजेपी की ही वापसी


गुजरात के सट्टेबाजों का कहना है कि गोवा में भी बीजेपी की ही वापसी होने जा रही है. सटोरियों के अनुसार गोवा में बीजेपी को 22-24 सीट, कांग्रेस को 14-16 सीट जबकि आप को 3-5 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सटोरिए पंजाब में आप और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला बता रहे हैं. सट्टा बाजार के मुताबिक पंजाब में आप पार्टी को 52-55 सीट, कांग्रेस को 50-53 सीट जबकि बीजेपी-अकाली गठबंधन के 10-12 सीटें मिल सकती हैं.


यह भी पढ़ें : Exit Poll: देश में मोदी लहर बरकरार, विधानसभा चुनावों में बाजी मारती दिख रही है BJP


मुंबई के सट्टा बाजार के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 195-200 सीटें


वहीं अगर मुंबई सट्टा बाजार की बात करें तो मुंबई के सट्टा बाजार के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 195-200 सीटें, सपा-कांग्रेस को 120-125 सीटें और बीएसपी को 64-67 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. उत्तराखंड में भी मुंबई के सट्टा बाजार को बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है.


कांग्रेस को 20-23 सीटें जबकि बीएसपी को 3-4 सीटें मिलने का अनुमान


मुंबई के सटोरियों के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी को 42-45 सीटें, कांग्रेस को 20-23 सीटें जबकि बीएसपी को 3-4 सीटें मिलने का अनुमान है. मुंबई के सट्टेबाजर के लोग गोवा में बीजेपी की सरकार फिर से बनने की उम्मीद जता रहे हैं. उनकी राय है कि गोवा में बीजेपी को 22-24 सीट, कांग्रेस को 14-16 सीट जबकि आप को 3-5 सीटें मिल सकती हैं.


यह भी पढ़ें : Exit Poll का पोल: जानें- किस चैनल के मुताबिक गोवा में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें ?


पंजाब में आप और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है


वहीं मुबई के सटोरियो कि नजर से पंजाब में आप और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. मुंबई के सटोरियों के मुताबिक पंजाब में आप पार्टी को 50-52 सीट, कांग्रेस को 50-52 सीट जबकि बीजेपी-अकाली गठबंधन के 12-15 सीटें मिल सकती हैं. गौरतलब है कि तमाम एग्जिट पोल में भी यही ट्रेंड नजर आ रहा है.