नई दिल्ली: रविवार को हुए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की मुख्य परीक्षा (मेन्स) में एक अजीबोगरीब सवाल पूछ गया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. सवाल में भारतीय राजनीति में राज्यपाल की भूमिका की आलोचनात्मक परिक्षण करने के लिए कहा गया है. बिहार के संदर्भ में इसका विशेष रूप से परिक्षण करने के लिए कहा गया और इसमें पूछा गया कि क्या वह केवल एक कठपुतली है?


पूरा सवाल कुछ इस प्रकार था, ''भारत में राज्य की राजनीति में राज्यपाल की भूमिका का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए, विशेष रूप से राज्य के संदर्भ में. क्या वह केवल कठपुतली है?’’ ये सेक्शन-1 का दूसरा सवाल था. ये प्रश्न 38 नंबर के लिए पूछा गया था.





बता दें कि बीपीएससी 64वीं मेन्स परीक्षा 12 जुलाई से 16 जलाई के बीच ली जा रही है. मेन्स की परीक्षा को दोपहर एक बजे से चार बजे के बीच कंडक्ट किया जा रहा है. तीन परिक्षाएं हो चुकी हैं. इसमें 12 जुलाई को जेनरल हिंदी, 13 जुलाई को जेनरल स्टडीज पेपर 1 और 14 जुलाई को जेनरल स्टडीज पेपर 2 की परीक्षा हो चुकी है. 16 जुलाई को ऑप्शनल परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा के जरिए बिहार में कुल 1395 रिक्त पदों को भरना है. प्रिलिमनरी एग्जाम दिसंबर 2018 में लिया गया था. इसके रिजल्ट की घोषणा फरवरी 2019 में की गई. इसमें कुल 190109 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया था.