नई दिल्ली : मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड दुष्कर्म मामले में जांच की गति तेज होती जा रही है. विपक्ष के दिल्ली में जंतर- मंतर पर प्रदर्शन करने के बाद मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ लिया है. उम्मीद है इस मामले में जल्द ही सीबीआई किसी नतीजे पर पहुंच सकती है. सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर का CDR खंगालना शुरू कर दिया है. इसके जरिए सीबीआई ब्रजेश ठाकुर का अधिकारियों और नेताओं से रिश्ते का पता लगा रही है.
मामले का अपडेट-
1- मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह मामले में जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर समेत सभी 10 आरोपितों की आज विशेष पॉक्सो कोर्ट में नियमित पेशी होगी.
2- CBI ने विशेष पॉक्सो कोर्ट में केस की चार्जशीट और केस डायरी की टू कॉपी उपलब्ध कराने की अर्ज़ी दी थी जिसे कोर्ट ने मंज़ूर करके पुलिस को CBI को सभी दस्तावेज़ उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.
3- समाज कल्याण विभाग (पटना) मुज़फ़्फ़रपुर में पिछले पाँच साल से तैनात बाल संरक्षण इकाई और सामाजिक सुरक्षा कोषाँग के अधिकारियों की सूची तैयार कर रहा है, ये सूची CBI को सौंपी जाएगी.
4- CBI ब्रजेश ठाकुर का CDR खंगाल रही है जिससे उसके नेताओं और अधिकारियों से रिश्तों का पता लगाया जाएगा, ब्रजेश ठाकुर की क़रीबी मधु की गिरफ़्तारी के लिए CBI ने कई जगह छापे मारे हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.
5- CBI लगातार ब्रजेश ठाकुर के NGO सेवा संकल्प एवं विकास समिति से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाल रही है, ख़बर है कि जल्द ही CBI पीड़ित बच्चियों और ब्रजेश ठाकुर समेत सभी आरोपियों से पूछताछ भी कर सकती है.
मामला अप्रेल में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की शेल्टर होम ऑडित रिपोर्ट के सामने आने के बाद प्रकाश में आया. रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में बच्चों के साथ दुराचार की बात सामने आई थी. मामले के सामने आने के बाद शेल्टर होम से बच्चियों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया. बच्चियों का मेडिकल टेस्ट कराए जाने के बाद 42 में से 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई थी. विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार नीतीश सरकार से समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा से इस्तीफे की मांग कर रहा है.