By: एजेंसी | Updated at : 29 Mar 2018 06:56 AM (IST)
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली कंपनी के मालिक की जमानत अर्जी पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में कंपनी के मालिक की जमानत अर्जी रद्द कर दी थी. पिछले साल बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से कई बच्चों की मौत हो गई थी जिसकी वजह से ऑक्सीजन आपूर्तीकर्ता कंपनी का मालिक मनीष भंडारी जेल में बंद है.
सुप्रीम कोर्ट में मनीष भंडारी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि यह बात मानी जा चुकी है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी की वजह से नहीं बल्कि जापानी इंसेफेलाइटिस के कारण हुई थी. भंडारी पिछले सात महीने से जेल में बंद है. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर की पीठ ने राज्य सरकार को 12 हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है.
बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में अगस्त 2017 में एक हफ्ते के भीतर 60 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी. उनमें से अधिकतर नवजात बच्चे थे. आरोप है कि वेंडर के बिल के बकाया होने के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई थी, जिससे बच्चों की मौत हुई.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फरवरी में इस मामले में मनीष भंडारी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
'पत्नी को खुदकुशी के लिए उकसाया था', सिरोही की अदालत ने पति को सुनाई सात साल की सजा
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर को लाया गया दिल्ली, नजफगढ़ डबल मर्डर का है मास्टरमाइंड
CM बनते ही हेमंत सोरेन का पहला फैसला, मंईयां सम्मान योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली मेट्रो परियोजना में देरी का उठाया मुद्दा, सरकार ने दिया ये जवाब
रीवा के मऊगंज में एंबुलेंस के अंदर नाबालिग लड़की से हैवानियत, जीजा और चालक गिरफ्तार
Maharashtra CM News: 'लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा, दिल्ली पहुंचने पर बोले एकनाथ शिंदे
Anupamaa के सेट पर हुई थी क्रू मेंबर की दर्दनाक मौत, अब फैमिली को मिला 10 लाख का मुआवजा
जींद और सोनीपत के बीच चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, RDSO ने जारी की पहली तस्वीर
“लैब टू लैंड“ के कांसेप्ट पर काम कर रही सरकार, कृषि मंत्री ने कहीं ये बड़ी बात