इलाहाबाद : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में अड़तालीस घंटे में क़त्ल की आठवीं वारदात सामने आई है. यहां कलयुगी भाई ने मामूली विवाद में अपने बड़े भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इलाहाबाद में पिछले अड़तालीस घंटे में क़त्ल की यह आठवीं वारदात है. दो दिनों में आठ क़त्ल से इलाहाबाद में दहशत का माहौल कायम हो गया है.


ये पूरा मामला शहर के खुल्दाबाद इलाके के काला डांडा मोहल्ले का है. यहां कंस्ट्रक्शन का कारोबार करने वाले संजय कुमार को उसके ही छोटे भाई सुनील उर्फ़ गब्बर ने लोहे की रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल दोनों भाइयों में मंगलवार की शाम को खाना खाने के दौरान विवाद हुआ था.


मामूली कहासुनी के बाद माहौल सामान्य हो गया था, लेकिन छोटे भाई सुनील उर्फ़ गब्बर ने आज भोर में संजय के सिर पर लोहे की रॉड से उस वक्त हमला कर दिया जब वह गहरी नींद में सो रहा था. लोगों को क़त्ल की जानकारी आज दिन में हुई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी छोटे भाई गब्बर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने अपने किए पर कोई पछतावा नहीं होने की बात कही है.


सोमवार को दोपहर में करेली इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों का क़त्ल हुआ था. धर्म परिवर्तन कर सात महीने पहले ही लव मैरिज करने वाले एक सिरफिरे ने गर्भवती पत्नी, उसके पिता और पहले पति से हुई पांच साल की बेटी का क़त्ल घर में ही कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसी दिन शाम को नवाबगंज इलाके में दो भाइयों को अज्ञात लोगों ने उनके घर में मौत के घाट उतार दिया था. इस वारदात में मृतकों की मां पर भी जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से ज़ख़्मी किया गया था.


इसके अलावा करछना इलाके में अवैध बालू खनन के विवाद में एक युवक की हत्या की गई, जबकि बालू निकालने के विवाद में ही धूमनगंज इलाके में एक मजदूर को मौत के घाट उतारा गया. सात क़त्ल के बाद आज भाई द्वारा भाई के क़त्ल के तौर पर आठवां मामला सामने आया है. इसके अलावा लूट की भी दो घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं ने जहां क़ानून व्यवस्था पर सवाल निशान खड़े कर दिए हैं वहीं इसने लोगों में डर व दहशत पैदा कर दी है. हालांकि अफसरों का कहना है कि वह जल्द ही सारे मामलों का खुलासा कर देंगे.