मेरठ: सामाजिक शान की खातिर मेरठ में एक भाई ने अपनी बहन का बेरहमी से कत्ल कर दिया है. मृतका शादीशुदा थी मगर डेढ़ महीने पहले अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. भाई को जब उसके मेरठ में होने की खबर मिली तो उसने उसे खोजकर बात करने के बहाने बुलाया और छुरी से गला काटकर मार डाला. कत्ल से पहले आरोपी ने बहिन की चोटी भी काट डाली. पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया है.

औलाद न होने पर परवान चढ़ी प्रेमी से मुहब्बत

मेरठ के लिसाड़ीगेट निवासी इंतजार अली ने अपनी बेटी गुलफ्शां की शादी 7 साल पहले चमड़ा पैठ के इरफान से की थी. दोनों के सात साल में कोई औलाद नहीं हुई. इस दौरान गुलफ्शां का मन पति के बजाय अपने प्रेमी आबिद में रमने लगा था. पुलिस के अनुसार डेढ़ महीने पहले गुलफ्शां अपने शौहर इरफान को छोड़कर प्रेमी आबिद के साथ कहीं चली गई.

इरफान और गुलफ्शां के घरवाले उसे तलाशते रहे. गुलफ्शां के पिता और भाई को पहले से आबिद से गुलफ्शां के इश्क़ के बारे में जानकारी थी. पता करने पर जानकारी हुई कि आबिद भी गुलफ्शां के साथ है. इसके बाद गुलफ्शां के भाई आस मुहम्मद ने उसे कत्ल करने का मन बना लिया था.

पहले जताया बहन से प्यार, फिर किया कत्ल

2-3 दिन पहले आस मुहम्मद को जानकारी हुई कि गुलफ्शां मेरठ लौट आयी है और आबिद के साथ उसके घर पर है. आस मुहम्मद ने गुलफ्शां से संपर्क किया और उससे मिलने की इच्छा जताई. गुलफ्शां सोच रही थी कि उसकी गलती को घरवालों ने माफ कर दिया है और इसलिए वह आस मुहम्मद से मिलने के लिए तैयार हो गई.

आस मुहम्मद उसे बीती रात आबिद के घर से सुनसान इलाके में ले गया. करीब घंटे भर भाई-बहन एक दूसरे से बात करते रहे लेकिन बाद में अचानक आस मुहम्मद ने अपना रुख बदल लिया और उसकी पिटाई करने लगा. आस मुहम्मद ने इसी दौरान अपनी छुरी निकालकर गुलफ्शां की चोटी काट दी और फिर उसे दबोचकर उसका गला काट डाला. थोड़ी देर तड़फने के बाद गुलफ्शां ने दम तोड़ दिया.

बहन को कत्ल करके अपने घर पहुंचा क़ातिल भाई

बहन को कत्ल करके आस मुहम्मद अपने घर पहुँचा और अपने पिता को बताया कि उसने गुलफ्शां को कत्ल कर दिया है और उसकी लाश खेत मे पड़ी है. पिता ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया और फिर आस मुहम्मद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल हुई छुरी भी आस मुहमम्द के पास से बरामद कर ली है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी आला कत्ल के साथ गिरफ्तार है. शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.