आजमगढ़: आजमगढ़ पुलिस ने 25 जून को मिले युवती के तेजाब से जले चेहरे वाले शव के मामले का खुलासा करते हुए मृतका के सगे भाई को गिरफ्तार किया है. वहीं बहन की हत्या में साथ देने वाले दूसरे भाई की तलाश कर रही है. भाइयों ने मिलकर बहन की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि वह मना करने के बावजूद फोन पर किसी से बात कर रही थी.
पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने रविवार को बताया कि 25 जून की सुबह थाना कंधरापुर क्षेत्र के गांव साती के खेत में एक युवती का शव मिला था. पहचान मिटाने के लिए उसका चेहरा तेजाब से जलाया गया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दूसरे दिन मृतका की पहचान आजमगढ़ के देवारा कदीम की रहने वाली प्रेमशिला (19) पुत्री फूलचंद्र के रूप में की थी.
झांसी: बारिश के लिए अनोखा तप, कंधे पर लाद कर हल चला रही हैं बेटियां
एसपी ने बताया कि जांच में जुटी कंधरापुर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एक आरोपी दिवाकर जो मृतका का सगा भाई है, को रविवार सुबह 11.20 बजे कप्तानगंज से गिरफ्तार किया.
पूछताछ में दिवाकर ने बताया कि मृतका उसकी बहन थी, जो बार-बार मना करने पर भी फोन पर लगातार किसी से बात करती थी. आरोपी ने बताया क बदनामी के डर से उसने बहन को मार दिया और पहले से घर में रखे तेजाब से चेहरे को जला दिया, ताकि उसकी पहचान ना हो सके.
भदोही: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, थानेदार पर हत्या का केस दर्ज
आरोपी ने बताया कि मृतका के शव को गन्ने की खेत में छिपाने में उसके भाई अमरजीत ने मदद की. पुलिस अमरजीत को तलाश रही है.