नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद क्षेत्र में पेपर खराब होने से परेशान बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी.

जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद के नगला किला निवासी छात्र बबलेश (20 साल) एफएस कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था. परिजनों का कहना है कि पेपर खराब होने से वह कुछ दिन से अवसाद में था. उसे लोगों ने समझाया लेकिन वह परेशान था.

कहा जा रहा है कि शनिवार को जब परिवार के लोगों ने उसके देरी से उठने पर कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.