पटना: BSEB ने 10वीं की कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2019 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म और फी जमा करने की डेट बढ़ा दी है. पहले शिक्षण संस्थान के माध्यम से फॉर्म और फी जमा करने की आखिरी डेट 16 अप्रैल तक थी. अब इसे बढ़ाकर 21 अप्रैल कर दिया गया है. छात्र-छात्राएं बिना लेट फाइन के 21 अप्रैल तक फॉर्म जमा कर सकते हैं.


इस संबंधन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज बताया कि माध्यमिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2019 के लिए अब शिक्षण संस्थान अपने परीक्षार्थियों का बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म और शुल्क दिनांक 21.04.2019 तक जमा कर सकते हैं. माध्यमिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2019 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने के लिए समिति का वेबसाइट www.biharboard.online है.


बता दें कि 6 अप्रैल को बिहार बोर्ड के नतीजे घोषित किए गए. इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 80.73 फीसदी छात्र सफल रहे. कुल 13,20,036 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए. इसमें लड़कों की संख्या 6,83,990 है और लड़कियों की संख्या 6,36,046 है. प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 2,90,666, 5,56,131 और 4,44,450 है. परीक्षा में कुल 3,14,813 छात्र फेल हो गए जबकि 179 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग में है. सावन राज भारती ने पूरे बिहार में टॉप किया. उन्हें 97.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए. दूसरे स्थान पर रोनित राज रहे जिन्हें 96.6 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर प्रियांशु राज रहे. प्रियांशु को 96.2 फीसदी अंक मिले.