एजुकेशन: BSEB ने लिया फैसला, अब ITI पास छात्रों को मिलेगा इंटरमीडिएट का दर्जा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की शासी निकाय की बैठक में इस पर मुहर लगी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आईटीआई पास छात्रों को इंटरमीडिएट की दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इसके बाद बोर्ड ने इस पर फैसला लिया है.
पटना: बिहार में आईटीआई पास करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आईटीआई पास करने वाले छात्र को इंटरमीडिएट का दर्जा देने का ऐलान किया है. आईटीआई उत्तीर्ण छात्र को अब अलग से इंटरमीडिएट की परीक्षा नहीं देनी होंगी. सिर्फ उन्हें हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा देनी होगी, जिसमे उत्तीर्ण होने के बाद उनकी डिग्री को इंटरमीडिएट के समकक्ष मान लिया जाएगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इस परीक्षा से संबंधित विज्ञापन जनवरी 2019 में प्रकाशित किया जाएगा. जिसमें किस प्रकार आवदेन भरा जाएगा, आवेदन पत्र का प्रारूप और उसने भरने हेतु आवश्यक जानकारी जैसे परीक्षा शुल्क की राशि, छात्र की पहचान, जन्मि तिथि आदि का उल्लेख होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की शासी निकाय की बैठक में इस पर मुहर लगी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आईटीआई पास छात्रों को इंटरमीडिएट की दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इसके बाद बोर्ड ने इस पर फैसला लिया है.
यह भी देखें