पटना: बिहार बोर्ड इंटरमीडियट के रिजल्ट आ गए हैं और इन नतीजों में सूबे की लड़कियों ने बाजी मारी है. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों ही स्ट्रीम की टॉपर इस बार लड़कियां ही हैं. बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजे इस बार से कहीं ज़्यादा बेहतर रहे. पिछले साल जहां सिर्फ 35.24 फीसदी बच्चे ही पास हुए थे, वहीं इस साल कुल 52.95 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस साल बारहवीं में कुल 12,07,975 छात्रों ने फॉर्म भरे थे. इनमें 11,92,053 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिनमें से 6,31,241 छात्र पास हुए.


टॉपर्स को इनाम देगी बिहार सरकार


बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, बिहार के शिक्षा सचिव आर के महाजन और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजे जारी किए. साथ ही बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने एलान किया कि बिहार सरकार सभी स्ट्रीम के टॉपर्स को एक लाख नक़द, एक लैपटॉप और एक किंडल इनाम में देगी.


सेकेंड रैंक होल्डर्स को 75 हज़ार, एक लैपटॉप और एक किंडल जबकि तीसरे स्थान पर रहे छात्रों को 50 हज़ार कैश, एक लैपटॉप और एक किंडल देगी. जबकि नीट टॉपर कल्पना कुमारी जिन्होंने साइंस स्ट्रीम में बिहार बोर्ड में भी टॉप किया है, उन्हें बोर्ड विशेष रूप से सम्मानित करेगा.


पिछले साल साइंस में 30.11 फ़ीसदी, इस साल 44.71 फ़ीसदी छात्र पास


इस साल की नीट टॉपर कल्पना कुमारी ने साइंस स्ट्रीम में बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा टॉप किया है. युगल किशोर जयमंगल महाविद्यालय, शिवहर की छात्रा कल्पना कुमारी को 500 में से कुल 434 अंक मिले हैं. साइंस स्ट्रीम में दूसरे नंबर पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के अभिनव आदर्श रहे जिन्हें कुल 421 अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर एसएई कॉलेज, जमुई के रुद्रेश राज वर्मा रहे जिन्होंने 500 में से कुल 420 अंक हासिल किए. साइंस स्ट्रीम में कुल 44.71 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं जो पिछले साल 30.11 फ़ीसदी से बेहतर हैं.


पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में 37.13 फीसदी, इस साल 61.32 छात्र पास


आर्ट्स स्ट्रीम में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा कुसुम कुमारी ने कुल 424 अंक लाकर सूबे में पहला स्थान हासिल किया है जबकि पटना के श्री अरविंद महिला कॉलेज की प्रियांगी मेहता ने 422 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय की ही प्रज्ञा प्रांजल ने 419 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर क़ब्ज़ा जमाया है. आर्ट्स स्ट्रीम में इस साल कुल 61.32 फ़ीसदी बच्चे पास हुए हैं जो पिछले साल के 37.13 फ़ीसदी से कहीं ज़्यादा है.


पिछले साल कॉमर्स में 73.76 फ़ीसदी, इस साल 91.32 फ़ीसदी छात्र पास


कॉमर्स की बात करें तो आरडीएस कॉलेज, मुज़फ़्फ़रपुर की निधि सिंन्हा ने 434 अंकों के साथ टॉप किया है. गया कॉलेज की माला कुमारी 430 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं जबकि अल्लमा इक़बाल कॉलेज, बिहारशरीफ़ के मोहम्मद निशात ने 425 अंकों के साथ सूबे में तीसरा स्थान हासिल किया है. कॉमर्स स्ट्रीम का रिज़ल्ट पिछले साल की तरह ही सबसे बेहतर रहा. कॉमर्स स्ट्रीम में इस साल कुल 91.32 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं जो आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम से कहीं ज़्यादा हैं. पिछले साल भी कॉमर्स स्ट्रीम में 73.76 फ़ीसदी छात्र पास हुए थे.



एबीपी न्यूज़ की खबर पर लगी मुहर


बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि इस बार बोर्ड की परीक्षा आयोजित करने और रिजल्ट जारी करने में काफी सावधानियां बरती गई. इसके साथ ही टेक्निकल सपोर्ट भी लिया गया था ताकि रिजल्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो. आनंद किशोर ने एबीपी न्यूज़ की उस ख़बर पर भी मुहर लगाई जिसमें ये बताया गया था कि इस बार बिहार बोर्ड ने फ़ाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करने से पहले सभी टॉपर्स का वेरिफ़िकेशन किया था.