BSEB रिजल्ट: लड़कियों ने किया कमाल, साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स में बनीं टॉपर
आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप थ्री में लड़कियों ने ही जगह बनाई है. पहले स्थान पर कुसुम कुमारी के बाद प्रियंगी मेहता ने इस सब्जेक्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है और प्रज्ञा प्रांजल ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
नई दिल्ली: बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं. लड़कों को पीछे छोड़ते हुए लड़कियों ने बाजी मार ली है. सबसे खास बात ये कि इस बार तीनों विषयों साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में लड़कियों ने टॉप किया है. नीट 2018 की परीक्षा में टॉप करने वाली कल्पना कुमारी ने साइंस में टॉप किया है. उन्होंने कुल 500 में से 434 अंक हासिल किए हैं. वहीं कुसुम कुमारी ने आर्ट्स में टॉप किया है. कुसुम कुमारी को 500 में से 424 नंबर मिले हैं. कॉमर्स में निधि सिन्हा ने 500 में से 434 अंक हासिल किए हैं.
आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप थ्री में लड़कियों ने ही जगह बनाई है. पहले स्थान पर कुसुम कुमारी के बाद प्रियंगी मेहता ने इस सब्जेक्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है और प्रज्ञा प्रांजल ने तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं कॉमर्स सब्जेक्ट में दूसरा स्थान भी लड़की ने ही हासिल किया. माला कुमारी ने कुल 500 में से 430 नंबर हासिल किए.
साइंस
कल्पना (बिहार टॉपर) - 434 अविनव (सेकंड टॉपर) - 421 रुद्रेश वर्मा (थर्ड टॉपर) - 420
आर्ट्स
कुसुम कुमारी (पहला स्थान) - 424 प्रियंगी मेहता (दूसरा स्थान)- 422 प्रज्ञा प्रांजल (तीसरा स्थान)- 419
कॉमर्स
निधि सिन्हा (प्रथम स्थान) - 434 माला कुमारी (दूसरा स्थान) - 430 निषाद (तीसरा स्थान) - 425
बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे इन वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हैं
1- www.bsebssresult.com/bseb 2- biharboardonline.bihar.gov.in 3- biharboard.ac.in