नई दिल्ली: बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में कल्पना कुमारी ने साइंस में टॉप किया है. कल्पना ने कुल 500 में से 434 अंक हासिल किए हैं. कल्पना ने ही सीबीएई की नीट परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था. इसके साथ ही कुसुम कुमारी ने कॉमर्स में टॉप किया है. कुसुम ने भी 500 में से 434 अंक हासिल किए हैं.


इस बार के नतीजे पिछले साल के मुकाबले बेहतर हुए हैं. पिछले साल  35.24 फ़ीसदी छात्र पास हुए थे. इस बार कुल 52.95 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार सभी विषयों में 50 नम्बर के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए थे. बचपन में स्टेथोस्कोप खिलौने से लोगों की धड़कन नापती थी NEET टॉपर कल्पना कुमारी


आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों में लड़कियों ने मारी बाजी


खास बात ये है कि इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों विषयों में लड़कियों ने बाजी मारी है. कॉमर्स में मुज़फ़्फ़रपुर की निधी सिन्हा ने 434 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं आर्टस् विषय में  कुसुम कुमारी ने 424 अंकों के साथ टॉप किया है.


इस बार प्रैक्टिकल होम सेंटर की बजाय दूसरे केंद्रों पर कराया गया था. कुल 12,07,975 छात्रों ने फॉर्म भरे थे. इसमें से 11,92,053 छात्रों ने परीक्षा दी थी और कुल 6,31,241 छात्र पास हुए हैं. कॉमर्स में 50787 में से 46381 छात्र (91.32%) पास हुए हैं.


साइंस

कल्पना (बिहार टॉपर) - 434
अविनव (सेकंड टॉपर) - 421
रुद्रेश वर्मा (थर्ड टॉपर) - 420

आर्ट्स

कुसुम कुमारी (पहला स्थान) - 424
प्रियंगी मेहता (दूसरा स्थान)- 422
प्रज्ञा प्रांजल (तीसरा स्थान)- 419

कॉमर्स

निधि सिन्हा (प्रथम स्थान) - 434
माला कुमारी (दूसरा स्थान) - 430
निषाद (तीसरा स्थान) - 425

बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे इन वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हैं 

1- www.bsebssresult.com/bseb

2- biharboardonline.bihar.gov.in

3- biharboard.ac.in

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI