औरंगाबाद: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' को बुधवार को आपात स्थिति में बिहार के औरंगाबाद के उपहारा थाना क्षेत्र में खेत में उतारना पड़ा. इस हेलीकॉप्टर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच अधिकारी सवार थे. इस घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं. पुलिस के अनुसार, सीआरपीएफ के पांच वरिष्ठ अधिकारी बुधवार को पटना से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर औरंगाबाद के मदनपुर के भलुआही में सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण करने जा रहे थे. हेलीकॉप्टर को भलुआही ही उतरना था.


इसी दौरान हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उपहारा थाना क्षेत्र के सहरसा गांव के एक खेत में सुरक्षित उतार दिया.


घटना की सूचना मिलने के बाद औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश भी सहरसा गांव पहुंच गए. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी अधिकारी सुरक्षित हैं. उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि तकनीकी टीमें यहां पहुंच गई हैं और हेलीकॉप्टर की जांच की जा रही है.