लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) के ‘गो स्मार्ट’ कार्डधारक अब अपने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के पोस्टपेड बिल का भुगतान इसी कार्ड से कर सकेंगे. इस संबंध में दोनों संगठनों ने एक समझौते पर दस्तखत किए हैं.


एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव और बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक सतीश कुमार की मौजूदगी में कल इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.


केशव ने इस मौके पर कहा कि यह उपभोक्ता सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अब लखनऊ मेट्रो के ‘गो स्मार्ट’ कार्डधारक बीएसएनएल के अपने पोस्टपेड बिल का भुगतान इस कार्ड के माध्यम से कर सकेंगे. साथ ही वे सभी मेट्रो स्टेशनों पर टिकट मशीन के काउंटरों पर मोबाइल रीचार्ज वाउचर और इलेक्ट्रॉनिक टॉप अप इत्यादि प्रीपेड उत्पाद भी खरीद सकेंगे.


बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक कुमार ने कहा कि इस एमओयू का मकसद सार्वजनिक क्षेत्र की दो इकाइयों के बीच सहयोग विकसित करना है ताकि वे एक-दूसरे की मौजूदा और भविष्य में शुरू होने वाली सेवाओं का आदान-प्रदान कर सकें. साथ ही उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिये एक-दूसरे के ढांचे का उपयोग कर सकें.