नई दिल्ली: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि एसपी बीएसपी गठबंधन से घबराकर बीजेपी को अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दलों के साथ गठबंधन करने के लिये दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं.


मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा,"बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु पहले बिहार, फिर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पूरी लाचारी में दण्डवत होकर गठबंधन करना, क्या इनके मज़बूत नेतृत्व को दर्शाता है?"


उन्होंने बीजेपी की गठबंधन करने की मजबूरी का जिक्र करते हुये कहा,"वास्तव में बीएसपी-एसपी गठबंधन से बीजेपी इतनी ज़्यादा भयभीत है कि इसे अब अपने गठबंधन के लिये दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है."


देवरिया: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार


अगले आम चुनाव में बीजेपी की हार को सुनिश्चित बताते हुये मायावती ने कहा,"लेकिन बीजेपी अब चुनाव के समय में चाहे लाख हाथ-पांव मार ले, इनकी ग़रीब, मज़दूर, किसान और जनविरोधी नीति तथा इनके अहंकारी रवैये से लगातार दु:खी एवं त्रस्त, देश की 130 करोड़ जनता इन्हें अब किसी भी क़ीमत पर माफ करने वाली नहीं है. जनता इनका घमण्ड चुनाव में तोड़ेगी और इनकी सरकार जायेगी."


अल्पसंख्यकों के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल होगा तीन तलाक अध्यादेश- अखिलेश