यूपी: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान जारी है. आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. मायावती ने पीएम मोदी के श्मशान वाले बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा, क्या बीजेपी शासित हर राज्य के गांवों में हिंदुओं के लिए अलग श्मशान हैं?
आपको बता दें फतेहपुर की रैली में मोदी ने सूबे में भेदभाव का जिक्र करते हुए सांप्रदायिक रंग के साथ मिसाल पेश की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए. मोदी ने कहा था, 'यूपी में भेदभाव सबसे बड़ा संकट है. ये भेदभाव नहीं चल सकता. हर किसी को उसके हक का मिलना चाहिए ये सबका साथ सबका विकास होता है.'
उन्होंने आगे कहा था, 'अगर होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिए. धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए. गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए'. पीएम मोदी के इस बयान के बाद वह लगातार राजनीति पार्टियों के निशाने पर हैं. राजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता आंनद शर्मा और सपा प्रवक्ता ने पीएम मोदी के इस बयान की कड़ी निंदा की है.
इसी कड़ी में आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मोदी पर जमकर हमला बोला. मायावती ने पीएम मोदी पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा 'मोदी पिछले कुछ दिनों से धर्म और जाति की बातें कर रहे हैं. मायावती ने आगे कहा 'पहले इन्हें बीजेपी शासित हर राज्यों में हिन्दुओं के श्मशान घाट बनवाने चाहिए, फिर यूपी में ये बात करनी चाहिए'. आपको बता दें आज शाम 5 बजे यूपी में चौथे चरण के लिए प्रचार थम रहा है. यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 12 जिलों की कुल 53 सीटों पर मतदान होना है.