भीड़ और भाषण के लिहाज से फ्लॉप साबित हुई मोदी की परिवर्तन रैली: मायावती
लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी की परिवर्तन रैली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भीड़ और भाषण दोनों ही लिहाज से पीएम मोदी की परिवर्तन महारैली फ्लॉप साबित हुई.
मोदी यूपी के हैं, ये बात नहीं मानते लोग: मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया कि वह उत्तर प्रदेश के हैं, ये बात लोग नहीं मानते. मायावती ने राजधानी के रमाबाई अंबेडकर रैलीस्थल पर मोदी की परिवर्तन महारैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के भाषण का जिक्र किया.
मायावती ने कहा, ‘‘बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा मोदी से पहले अपने भाषण में झकझोरने के बावजूद रैली की भीड़ यह मानने को तैयार नहीं दिखी कि मोदी यूपी वाले हैं. उनके बार बार पूछने के बावजूद लोगों की प्रतिक्रिया लगभग शांत ही रही कि मोदी जी यूपी वाले हैं.’’
भीड़ और भाषण के लिहाज से ‘फ्लाप’ साबित हुई रैली
मायावती ने दावा किया कि रैली में भाड़े की भीड और टिकटार्थियों के जमावडे के बावजूद मोदी की शक्ति प्रदर्शन वाली रैली भीड़ और भाषण के लिहाज से ‘फ्लाप’ साबित हुई. ‘‘मोदी का संबोधन वही पुराना और घिसा पिटा रहा.’’
उन्होंने कहा कि कालाधन, भ्रष्टाचार और नकली नोट खत्म करने की आड में ‘नोटबंदी’ की 50 दिन के अभियान की समाप्ति पर बीजेपी इसके संबंध में केवल हवा हवाई और खोखली बातें करें, यह जनता को मंजूर नहीं.