नई दिल्ली: आखिरकार बीएसपी सुप्रीमो मायावती ट्विटर पर आ ही गईं. 22 जनवरी को बने अकाउंट @SushriMayawati को अचानक से बहुत लोग फॉलो कर रहे हैं. फॉलो करने वालों में कांग्रेस और बीजेपी के भी कई नेता शामिल हैं. यही नहीं जयंत चौधरी और तेजस्वी यादव भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं.
लंबे वक्त से बीएसपी के लोग ये चाहते थे कि पार्टी और मायावती भी ट्विटर पर आएं ताकि उनकी बातें लोगों तक पहुंच सकें. लेकिन मायावती प्रेस कॉन्फ्रेस और विज्ञप्ति के जरिए ही संवाद करती रहीं. इसके अलावा वो लोगों के साथ सीधा संवाद रैलियों और जनसभाओं के माध्यम से करती रहीं.
2017 के विधानसभा चुनाव में भी इस बात की जरूरत महसूस की गई कि पार्टी और मायावती को ट्विटर पर होना चाहिए. अब 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ट्विटर पर आ गई हैं. हालांकि अभी तक ये ट्विटर हैंडल वैरीफाई नहीं किया गया है.
महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा शकुन पांडेय पति समेत गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बेहोश हुए सपा विधायक, ब्रेन हैमरेज
लेकिन जिस तरह बहुत सारे वैरीफाइड अकाउंट वाले लोग, वरिष्ठ पत्रकार और नेता इस हैंडल को फॉलो कर रहे हैं उससे साफ है कि ये हैंडल मायावती का ही है. अभी तक इस हैंडल से 11 ट्वीट किए गए हैं जिनमें अधिकतर प्रेस विज्ञप्ति ही हैं.
खबर लिखे जाने तक 5417 लोग इस अकाउंट को फॉलो कर रहे थे.
बाराबंकी: बीजेपी कार्यकर्ताओं को ये खास ट्रेनिंग देने के लिए यूपी पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
विवेक तिवारी मर्डर केस: कॉन्सटेबल प्रशांत की जमानत अर्जी पर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा