लखनऊ: बीएसपी ने लखनऊ और कानपुर मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सम्मेलन में आह्वान किया कि वह बहन मायावती को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिये जुट जाएं क्योंकि देश में दलितों का सबसे सशक्त प्रतिनिधित्व वह ही कर सकती हैं.

पार्टी नेताओं ने दावा किया कि इस समय देश में मायावती ही एक मात्र ऐसी नेता हैं जो भारतीय जनता पार्टी को दोबारा सत्ता में आने से रोक सकती हैं और उन्हें क्षेत्रीय पार्टियों का भी समर्थन हासिल है.

पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दें और गांव गांव गली गली प्रचार शुरू कर दें.

बीएसपी ने 2019 में होने वाले आम चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. इन्हीं तैयारियों के तहत लखनऊ और कानपुर मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

इस सम्मेलन की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प और आह्वान के साथ की गई. हालांकि इस सम्‍मेलन में खुद मायावती शामिल नहीं हुईं. अभी इस तरह के कई कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे प्रदेश में आयोजित किये जायेंगे.



यूपी की इन 5 खास खबरों को भी पढ़ें

मेरठ में गौकशी, SHO ने कहा, मेरी जिम्मेदारी है, इसलिए अपने खिलाफ ही दर्ज की शिकायत

यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अनिवार्य विषय में शामिल हुआ योग, होगी एक लाख टीचरों की भर्ती

कभी बेचता था गोलगप्पे, अब बना भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का सितारा

जिन हाथों में था भीख मांगने का कटोरा, उन नन्‍हें-मुन्‍ने हाथों में पकड़ा दी कलम

शहर-ए-इत्र कन्नौज: यहां की हवाओं में भी आती है भीनी-भीनी सी महक, मिलते हैं 500 से लेकर लाख रुपए तक के इत्र