जन्मदिन पर मायावती ने कार्यकर्ताओं से जीत का तोहफा मांगा, बीजेपी-कांग्रेस को एक तराजू में तौला
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार बनाने और प्रधानमंत्री देने के लिए जाना जाता रहा है. उन्होंने जिस तरह से अपनी बात रखी उससे उन्होंने इशारों-इशारों में अपनी बात कह दी.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन से बीजेपी की नींद उड़ गई है. उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आत्मकथा के नए संस्करण का भी विमोचन किया और मिलने के लिए पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बधाइयां भी स्वीकार कीं.
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता ही जन्मदिन का गिफ्ट है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से हर तरह के भेदभाव भुला कर काम में जुट जाने को कहा. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को निशाने पर लेते हुए किसानों का मुद्दा भी उठाया.
उन्होंने कहा कि बीएसपी के कार्यकर्ता आज के दिन अपनी सामर्थ के मुताबिक गरीबों की मदद करें. उन्होंने सीधे तौर पर पीएम पर निशाना साधा और कहा कि देश की जनता जल्द ही अगला पीएम चुनेगी.
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार बनाने और प्रधानमंत्री देने के लिए जाना जाता रहा है. उन्होंने जिस तरह से अपनी बात रखी उससे उन्होंने इशारों-इशारों में अपनी बात कह दी.