लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को प्रदेश के लोगों को होली की बधाई दी. साथ ही योगी सरकार के दो साल पूरे होने पर किए जा रहे इस दावे का खारिज किया प्रदेश दंगा-मुक्त रहा. उन्होंने कहा कि यह अर्धसत्य है.


बसपा प्रमुख ने ट्वीट किया, "रंगों के पर्व होली की देशवासियों व खासकर यूपी में सर्वसमाज को हार्दिक बधाई व अनेक शुभकामनाएं. होली पूरे उमंग के साथ जरूर मनाएं और साथ ही गरीबों को अपनी खुशी में शामिल करने का फर्ज व वोट के अमूल्य अधिकार का इस्तेमाल करने के संवैधानिक दायित्व को भी जरूर निभाएं."

मायावती ने आगे लिखा, "बीजेपी का दावा कि यूपी दो वर्षो में दंगा-मुक्त रहा, अर्धसत्य है. इस दौरान बीजेपी के सभी महारथी मंत्री व नेतागण अपने ऊपर से जघन्य आपराधिक मुकदमे हटाने में ही ज्यादा व्यस्त रहे. मॉब लिंचिंग आदि को क्यों भूल गए, जिससे देश शर्मसार हुआ और अंतत: कोर्ट को दखल देना पड़ा."

मायावती ने इस बार भी लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की है. साथ ही महागठबंधन को सबसे ज्यादा मजबूत बताया है.

बीजेपी की पहली लिस्ट में UP से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज समेत 6 सांसदों का कटा टिकट 

वाराणसी से मोदी, अमेठी से स्मृति ईरानी, जानें BJP ने यूपी से किन 28 लोगों को दिया है टिकट 

UP: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, देवरिया से हैं सांसद 

बीजेपी की लिस्ट: साक्षी महाराज, संजीव बालियान और मुरली मनोहर जोशी का कट सकता है टिकट 

आरएलडी की लिस्ट जारी: अजीत सिंह मुजफ्फरनगर से और जयंत चौधरी बागपत से चुनाव लड़ेंगे