नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को चार साल के जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है.


मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 साल के कार्यकाल को विफल बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कठुआ और उन्नाव केस को सत्ता के बल पर दबाने की कोशिशें कीं.


बसपा प्रमुख ने कहा कि पीएम अपने हर काम को ऐतिहासिक बताते हैं इसलिए मुझे लगता है कि पेट्रोल, डीजल के दामों में उनकी सरकार के दौरान ऐतिहासिक वृद्धि हुई है.


मेरे गांव जाने से योगी जी को खुजली क्यों हो रही है: जयंत चौधरी


मायावती ने कहा कि सरकार ने 4 सालों तक गरीबों और दलितों का उत्पीड़न किया है लेकिन फिर भी अपने कार्यकाल को सफल बता रही है. उनकी पार्टी में उनके नेताओं की ही नहीं सुनी जाती और अब एनडीए के सहयोगी दल भी उससे अलग हो रहे हैं.


बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मायावती का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय है. माना जा रहा है कि इस बैठक में उन्हें पार्टी की ओर से 2019 में पीएम पद का उम्मीदवार भी घोषित किया जाएगा.