बाबा साहेब के अधूरे कामों और कारवां को आगे बढ़ाया था मान्यवर कांशीराम ने: मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के संस्थापक कांशीराम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि मान्यवर कांशीराम ने बाबा साहेब के अधूरे कामों को आगे बढ़ाया था.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के संस्थापक कांशीराम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि मान्यवर कांशीराम ने बाबा साहेब के अधूरे कामों को आगे बढ़ाया था.
मायावती ने कहा कि कांशीराम ने बामसेफ, डीएस-फोर और बीएसपी की स्थापना की थी. उन्होंने बाबा साहेब के कारवां को आगे बढ़ाया. मायावती ने कहा कि चूंकि चार राज्यों में उनकी पार्टी चुनाव लड़ रही है लिहाजा वो दिल्ली में हैं.
बहुजन समाज पार्टी से राजनीतिक क्रांति करने वाले कांशीराम का निधन 9 अक्तूबर को ही हुआ था. अनूसूचित जाति के लोगों को संगठित करने और राजनीतिक रूप से उन्हें जगाने का काम कांशीराम ने किया था.
मायावती ने कहा कि लखनऊ में पार्टी के बाकी साथी चाहते थे कि कांशीराम स्मारक स्थल पर कार्यक्रम किया जाए लेकिन चुनावों के मद्देनजर वो दिल्ली में हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग अन्य राज्यों से आते हैं उनके लिए दिल्ली ठीक रहती है.
बीएसपी सुप्रीमो ने गुजरात और महाराष्ट्र में हो रहे उत्तर भारतीयों पर हमले को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री खुद उत्तर प्रदेश से सांसद हैं. उनके गृहराज्य में यूपी-बिहार के लोगों के साथ गलत हो रहा है जो नहीं होना चाहिए. अगर किसी उत्तर भारतीय ने कोई गलती की है तो उसकी सजा सभी उत्तर भारतीयों को नहीं दी जानी चाहिए.