लखनऊ: मायावती अपने सरकारी बंगले का क्या करेंगी ? कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण से लौटने के बाद इस पर फैसला होगा. 23 मई को बहनजी ने लखनऊ में बीएसपी नेताओं की मीटिंग भी बुलाई है. पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें यूपी सरकार से 13 माल एवेन्यू वाला आलीशान बंगला मिला हुआ है. बीते सोमवार को इस घर पर कांशीराम मेमोरियल गेस्ट हाऊस का बोर्ड लगा दिया गया. बीएसपी सुप्रीमो ने ये घर खाली करने का मन तो बना लिया है. लखनऊ में अब उनका नया पता होगा- 9, माल एवेन्यू मार्ग. जिस बंगले में बहनजी रहती हैं, उसके सामने ही नया वाला मकान है. इसमें इन दिनों रंग रोगन और मरम्मत का काम चल रहा है.


मायावती का नया वाला घर भी किसी महल से कम नहीं है
दलितों की नेता मायावती का नया वाला घर भी किसी महल से कम नहीं है. 3 नवंबर 2010 को उन्होंने इस बंगले को खरीदा था. साल 2012 में जब मायावती ने राज्य सभा के लिए नामांकन किया था, तब उन्होंने इस मकान का ब्यौरा दिया था. उस समय उन्होंने बंगले की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये लगाई थी. लेकिन बाज़ार में आज इसी मकान की कीमत कम से कम 35 करोड़ रुपए होगी. मायावती का ये बंगला 71 हज़ार 282 स्क्वायर फ़ीट का है. बहनजी की फेवरिट गुलाबी पत्थरों से इसे बनाया गाया है. बंगले के ऊपर ठीक बीच में गुम्बद भी बना हुआ है लेकिन मायावती के इस घर में ना तो कांशीराम की मूर्ति है ना ही बाबा साहेब अंबेडकर की.



793 वर्ग मीटर से बढ़कर 2194 वर्ग मीटर का हो गया मायावती के बंगले का एरिया
मायावती लखनऊ में जिस सरकारी बंगले में रहती हैं. कभी वो इतना बड़ा, आलीशान और भव्य नहीं था. ये तो महल जैसा तब बना जब वे 2007 में यूपी की सीएम बनी. बगल के गन्ना आयुक्त के घर को तोड़ कर इसमें मिला दिया गया. तैयारी तो मायावती के बंगले में एक और घर जोड़ने की थी. लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. जब 1995 में मायावती को ये घर मिला था तब इसका एरिया 793 वर्ग मीटर था. लेकिन अब ये बंगला 2194 वर्ग मीटर का हो गया है.


पुराने बंगले पर मायावती ने लगवाया कांशीराम यादगार विश्राम स्थल का बोर्ड
पिछली बार सीएम रहते हुए मायावती ने इस घर के एक हिस्से को कांशीराम मेमोरियल गेस्ट हाऊस के नाम करवा दिया था. लेकिन अखिलेश सरकार ने इसे गेस्ट हाऊस नहीं माना. माल एवेन्यू का सरकारी बंगला मायावती को पूर्व सीएम होने के नाम कर दिया गया. ये बात साल 2016 की है. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर योगी सरकार ने बीएसपी की मुखिया को पंद्रह दिनों में घर खाली करने का नोटिस दिया है. तो मायावती ने घर पर कांशीराम यादगार विश्राम स्थल का बोर्ड लगवा दिया.



बहनजी ने अलग घर में रहने का मन तो बना लिया है. लेकिन वे इस बंगले को छोड़ने के मूड में नही हैं. इस बंगले में कांशीराम रहा करते थे. उनके नाम पर एक कमरे में छोटा सा म्यूजियम है. उनकी बड़ी सी मूर्ति भी बनी हुई है. मायावती अब कांशीराम गेस्ट हाऊस के नाम पर दलित सम्मान की राजनीति करना चाहती हैं. माहौल और मौसम भी चुनावी सा होने लगा है बहनजी जब सरकार में थी तो इस बंगले पर पचास करोड़ रुपये खर्च हुए थे.


दिल्ली और लखनऊ में भी हैं बंगले
इसके अलावा लखनऊ के कैंट इलाके में भी मायावती का एक घर है. जब यहां गृहप्रवेश हुआ था तो सतीश चंद्र मिश्रा जैसे नेताओं और कई अफसरों ने डांस किया था. दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग में भी दलितों की नेता मायावती का एक बड़ा बंगला है. बाज़ार में इस महल जैसे घर की कीमत 54 करोड़ रुपए है.