लखनऊ: यूपी की घोसी लोकसभा सीट से सांसद बने अतुल राय की अग्रिम जमानत अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अतुल राय पर एक कॉलेज छात्रा के अपहरण और रेप का आरोप है. वो चुनाव प्रचार के दौरान फरार ही रहे. गिरफ्तारी से बचने के लिए जीतने के बाद भी सामने नहीं आए हैं. घोसी सीट उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राय को गिरफ्तारी से बचाने वाली याचिका को भी ठुकरा दिया था. दरअसल, गठबंधन उम्मीदवार अतुल राय ने अपने खिलाफ दर्ज बलात्कार के एक मामले में 23 मई तक राहत देने की मांग की थी. जिस पर जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस संजीव खन्ना की अवकाश पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा था, ''यह रद्द करने वाला मामला नहीं है.''
वाराणसी की एक कॉलेज छात्रा से रेप के मामले में अतुल राय पर वाराणसी के एक थाने में मामला दर्ज है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि राय अपनी पत्नी से मिलाने के बहाने उसे घर ले गए लेकिन बाद में उसका यौन उत्पीड़न किया.
हालांकि, राय ने बलात्कार के आरोपों से इनकार किया है. राय अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार है. राय के वकील ने दलील दी थी कि दो अन्य मामलों में शिकायतकर्ता महिला ने इसी तरह के आरोप लगाए थे लेकिन बाद में दोनों मामलों में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.