नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने शनिवार को एम्स पहुंचकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली का हाल जाना. सूत्रों के अनुसार जेटली (66) की हालत गंभीर है और डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. वह अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं.


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 10 अगस्त से जेटली का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया है. जेटली को सांस लेने में परेशानी और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया, "बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व रक्षा मंत्री और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हाल जानने एम्स गई. उनके परिवार के सदस्यों से मिल कर उन्हें सांत्वना दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की."






बता दें कि इससे पहले शनिवार को केंद्रीय राज्‍यमंत्री जितेंद्र सिंह, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने भी एम्‍स पहुंचकर उनका हाल जाना.


यह भी देखें